आज के समय में वीडियो देखने के साथ साथ क्रिएटर भी बहुत सारे हो गए है अगर आप भी क्रिएटर बनाने की सोच रहे है या फिर आपका अपना यूट्यूब चैनल है, तो ये ब्लॉग आप के लिए है, क्योकि आज के समय में वीडियो बनाना उतना मुश्किल नहीं रह गया है जितना की पहले था उस के लिए आपके पास एक फ़ोन होना चाहिए जो की कम से कम HD वीडियो को सपोट करता है, एक दो अच्छे लाइट के साथ ही आपका बैक ग्राउंड भी अच्छा होना और इसके लिए ऑडिओ की बात की जाये तो एक माइक होना चाहिए और अगर आप भी एक अच्छा और किफायती माइक लेने की सोच रहे है, तो अगर तो Boya का BY-M1 माइक मिल रहा है जो की किफायती कीमत पर मिल रहा है |
Boya By M1 के इस स्पसिफिकेशन
Boya के By M1 के स्पसिफिकेशन की बात की जाये तो इसमें आपको 6 मीटर की एक केबल मिल मिल जाती है, 3.5 mm जैक के साथ जो की बहुत अच्छी बात है, अगर आप अपने कमरे में घूम घूम कर वीडियो बनाते है तो आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी, और इसके साथ ही एक और फोम भी मिल जाता है जिससे बहार की एक्स्ट्रा नॉइस को कम कर देता है, साथ आपको ओमिनी डिरॉटियल कैप्सूल मिल जाता है, जो की मेटल से बना है, जिसके माधयम से वोइस रिकॉर्ड होती है, इसे कैप्सूल के जरिये वोईसे के क़ुअल्टी और हाई और क्लियर मिलती है |
इसमें कैप्सूल में आपको एक बटन मिल जात्ता है जिसमे आपको off Smartphone और Camera Mode दो मोड मिल जाते है, इसे आप कैमरा, लेपटॉप, पीसी, स्मार्टफोन, सरे चीज़ से ऑपरेट कर सकते है, आइल साथ ही आप स्विच/ बटन को कैमरा मोड़ पर सेट करने पर रिकॉडिंग स्टार्ट होती है , इसके साथ आपको एक बैटरी और और ऑडिओ एडेप्टर, वॉरंटी कार्ड, केयर बैग पाउच मिल जाता है |
Boya By M1 के टाइप और कीमत
Boya By M1 में आपको 3 टाइप के माइक मिल जाते है, Boya-By M1, Boya-By M1 Pro और Boya-By M1DM ये 3 प्रकार के माइक आपको मिल जाते है, और साथ ही इसके कीमत की बात की जाये तो इस समय इसकी कीमत Boya-By M1 की 775 रूपए कीमत, Boya-By M1 Pro की 1549 रूपए कीमत और Boya-By M1DM की 1413 रूपए कीमत है | आप इसे अमेज़न या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है, अगर आप चैक करना चाहते है, तो Boya By M1 या Boya By M1 Pro यहाँ से चेक कर सकते है |
ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये |