Motorola edge40: 2999 रूपए में मोटो का Motorola edge 40 भारत में हुआ लॉन्च,

आज की बदलती दुनिया में जहाँ नये- नये स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे है, बहा मोटोरोला भी कहा पीछे रहने वाला है, Motorola ले कर आया है Motorola Edge 40 जिसमे आपको 30 हजार के अंदर में काफी सिलिम और और लग्जरी स्मार्टफोन मिल जाता है जिसमे आपको IP68 रेटिंग का सपोट मिल जाता है जिससे आपका फ़ोन बहुत जल्दी बारिश में भीगा नहीं , और क्या है खास | 

Motorola Edge 40


Motorola edge 40 में क्या है खास 

Motorola के edge 40 में आपको एक 6.55 इंच का 3D Curved pOLED  फुल HD+ डिस्प्ले के साथ ही 144 HZ के रेफ्रेश रेट के साथ मिल जाता है, और इसके साथ ही आपको इन डिस्प्ले सेंसर नहीं मिल जाता है और साथ ही आपको वीगल लेदर फिनिश के साथ साइड में मेटल फ्रेम के साथ मिल जाता है जो की इसके लुक को और भी जबरदस्त बना देता है, और साथ ही बात की जाये इस फ़ोन की थिकनिस की तो इसके ब्लू वैरिएंट की तो 7.49 mm थिकनिस और लेदर फिनिश में आपको 7.58 mm थिकनिस के साथ ही आपको  डुअल कैमरा सेटअप मिल जाता है, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मैगापिक्सल का अल्ट्रा वाइल्ड कैमरा और साथ ही 32 मैगापिक्सल के सेल्फी कैमरा का सपोट भी मिल  जाता है, कमरे के साथ ही आपको Auto Audio का ऑप्शन मिल जाता है जिसके आप जब भी बैक कैमरे से वीडियो बनाये तो वीडियो के साथ और अच्छी वॉइस मिल सके और इसके आपको Media Tek का Dimensity 8020 5G प्रोसेसर मिल जाता है बेसिकली ये दुनिया का पहला फ़ोन है जो आता है इस प्रोसेसर के साथ में जिससे आपकी गेमिंग परफॉर्मेंस काफी अच्छे हो जाती है, 

इसके साथ ही आपको 8GB के LPDDR4X रेम और 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज और इसके साथ ही आपको Motorola का हाइपर क्रिस्टिल ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम जिससे आपका फ़ोन लम्बे समय तक ग्राम नही होगा, साथ ही आपको 14 5G बैंड का सपोट भी मिल जाता है | बैटरी परफॉर्मन्स की बात की जाये तो 4,400 mAh की बैटरी के साथ टाइप C टू C के सपोट के साथ 68 वोट का फ़ास्ट चार्जिंग का सपोट भी मिल जाता है और अच्छी बात ये है की 15 वोट की वायर लेस को भी सपोट करता है जो की और भी अच्छे बात है, इसी के साथ ही आपको ही आपको 1200 निट्स की ब्राइटनेस भी मिल जाती है जिससे आपको धूप में भी काफी अच्छी ब्राइटनेस मिल जाती है, राइजन लॉक का सपोट भी मिल जाता है जिससे आप जब भी वीडियो बना रहे हो तो फ़ोन हिलने के बाद भी फोटो या वीडियो नहीं हिलती है, 
   


वेट के बात की जाये तो ब्लू वाला वैरिएंट 167 ग्राम और लेदर फिनिश में आपको 171 ग्राम में आपको ये फ़ोन मिल जाते है |    

 Motorola edge 40 के फीचर्स 

Motorola के सॉफ्टवेयर की बात की जाय तो ये एंड्राइड 13 पर काम करता है, और इसके साथ ही मोटोरोला 2 साल के मेजर अपडेट और 3 साल के सिक्योरटी अपडेट का प्रॉमिस करता है, इसके साथ में आपको मोटो का रेडी फॉर वाला एक्सपीरियंस भी मिल जाता है जिससे आप फ़ोन को बड़े आराम से टीवी से कनेक्ट कर सकते है, इस हिसाब से मोटोरोला ने काफी अच्छी चीजे दी है | कलर ऑप्शन की बात कके जाये तो 3 कलर में आपको मिल जाता है, Coronet Blue, Jet Black और Reseda Green कलर में ये फ़ोन आपको मिल जाता है | 

Motorola edge 40 की कीमत 

इस फ़ोन के कीमत की बात की जाय तो 2,999 रूपए है, और इसके साथ ही 2,000 डिस्काउंट के साथ मिलेगा जिससे इस फ़ोन की कीमत 27,999 रूपए हो जायगी, और इसके साथ प्री ऑडर करने पर 6 महीने का स्क्रीन वॉरंटी भी दे रही है कंपनी आप इसे Motorola , Flipkart या moto के स्टोर से ले सकते है | 
  
ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये |

 

    Click Now:>Best Neckband Under 1000

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.