भारत में आये दिन नये-नये स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे है, इसी बीच ओप्पो भी कहा पीछे रहने वाला है, ओप्पो ने भी अपना Oppo F23 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसके साथ आपको Android 13 के साथ ही 67 वॉट फ़ास्ट चार्जिंग का सपोट मिलता है | देखते है क्या है खास |
Oppo F23 5G में आपको क्या मिलता है खास
Oppo के F 23 सीरीज के डिस्प्ले की बात की जाय तो 6.72 इंच की सुपर अमोलेड HD+ डिस्प्ले के साथ 120 HZ रेफ्रेश रेट भी आपको साथ में मिल जाता है जो की काफी अच्छे बात है, और साथ ही फुल HD+ (2400X1080) रेजुलैक्शन रेट के साथ आपको ये फ़ोन बाजार में देखने को मिलता है, साथ ही कलर की बात की जाये तो ये दो कलर में आपको देखने को मिलता है, Bold Gold , Cool Black ये दोनों ही कलर देखने में काफी अच्छे लगते है, इसके साथ ही ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाता है जिसमे से 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑटो फोकस देखने को मिलता है, 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर भी देखने को मिल जाता है , और साथ ही वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी आता है |
इसके साथ ही प्रोसेसर की बात की जाये तो ऑक्टा-कोर कलकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ Adreno 619 GPU भी मलता है, इसके साथ ही आपको ये फ़ोन 8GB के LPDDR4X के रेम के साथ 256GB की UFS 2.2 के स्टोरेज भी कंपनी देती है, 8GB के बर्चुएल रेम भी देखने को मिल जाती है, जिससे कुल 16GB रेम हो जाती है, बजन की बात की जाये तो 192 ग्राम के बजन के साथ आता है |
Oppo F23 5G के फीचर्स
Oppo F23 के फीचर्स की बात की जाये तो 5G बैंड के सपोट के साथ ही और भी सारे बैंड देखने को मिल जाते है जो के भारत में सपोट करते है, और साथ ही आपको 3.5 mm का ऑडिओ जैक भी देखने को मिल जाता है, Type A टू C केबल की साथ ही 67 वॉट का फ़ास्ट चैगिंग भी देकने को मिल जाती है, कंपनी के हिसाब से 5 मिनिट में चार्ज करने पर 6 घंटे तक की कॉलिंग कर सकते है | और साथ ही आपको डुअल सिम सपोट के साथ ही SD कार्ड का सपोट भी मिल जाता है, जिसमे आप एक सिम एक कार्ड या फिर डुअल सिम का आनंद ले सकते है | और साथ ही इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर भी देकने को मिलता है |
Oppo F23 5G के बैटरी और कीमत
इसके बैटरी परफॉर्मन्स की बात की जाये तो 5000 mAh बैटरी का सपोट मिल जाता है, कीमत की बात की जाये तो तो ये स्मार्टफोन एक ही वेरिएंट के साथ आता है, 8GB+256GB जिसकी कीमत है, 24,999 रूपए है, और साथ ही एक्सचेंज ऑफर, क्रेडिट कार्ड ऑफर के साथ ही 5,000 रूपए दोनों को मिलकर 5,000 रूपए तक ऑफ हो रहे है और इसके साथ ही no cost EMI का ऑप्शन आपको मिल जाता है | इसे आप Oppo, Amazon , Flipkart की वेब साइड से आप ले सकते है | अगर आप लेने सोच रहे है, तो यहाँ क्लिक Oppo F23 या Oppo F5 5G करके डेल्ह सकते है |
ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये |