अगर आप भी अपनी फेमली के लिए एक बजट स्मार्टफोन देख रहे है तो Redmi ने भी अपना 5,999 रूपए में बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया, जिसमे आपको इस फ़ोन में 5,000 mAh की बैटरी देखने को मिलती है ये स्मार्टफोन भारत में Redmi A2 और Redmi A2+ के नाम से मिलेगा,और साथ 23 मई से आप Mi.com , Amazon, Mi Store से खरीद सकते है |
Redmi A2 और Redmi A2+ के स्पसिफिकेशन
इसमें आपको 6.52 इंच ही HD+ डिस्प्ले के साथ 120 HZ के रेफ्रेश रेट मिल जाता है जो की अच्छा है इस कीमत में और इसके साथ ही आपको (1600X 720) का रेजुलेशन रेट भी मिल जाता है, इसके साथ ही Media Tek Helio G36 प्रोसेसर देखने को मिलता है, कैमरे की बात की जाये तो डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा QVGA कैमरा भी आपको देखने को मिलता है, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी आपको देखने को मिलता है | इसके साथ ही कलर की बात की जाये तो 3 कलर में Classic Black, Aqua Blue, Sea Green ये तीनो कलर में आपको देखने को मिलेगा |
मेमोरी की बात की जाये तो 3 रेम ऑप्शन में देखने को मिलेगा 2GB+32GB, 2GB+64 और 4GB+64 GBको सपोट करेंगी, और और साथ ही 4GB+64GB वाले वैरांट में 3GB की बर्चुअल रेम और साथ ही ये LPDDR4X रेम है, भी आपको मिलती है, Redmi A2+ में आपको 4GB+64GB एक ही वेरिएंट देखने को मिलता है, इसके साथ ही 3.5 mm का ऑडिओ जैक भी मिल जाता है, आपको इन दोनों फ़ोन में 2 नेनो सिम के साथ SD कार्ड का सपोट भी मिल जाता है और साथ ही 4G के सपोट के साथ ये फ़ोन आपको देखने को मिलेंगे |
Redmi A2 और Redmi A2+ के बैटरी परफॉर्मेंस
इन दोनों के फ़ोन के बैटरी की बात की जाये तो दोनों में 5,000 mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है, और साथ ही आपको 10वॉट का चार्जर बॉक्स में मिल जाता है, इसके साथ ही ये फ़ोन Android 13 को सपोट भी करता है, जो की अच्छा है | और साथ ही 400 निट्स डिस्प्ले ब्रिटनैस भी आपको देखने को मिलती है |
Redmi A2 और Redmi A2+ के कीमत