Realme C55 के प्री बुकिंग शुरू हो गई है और इसे के साथ ही 28 मार्च 2023 से ही मिलने शुरू हो जायेंगे इसी के साथ ही आप Realme के फीचर्स का लाभ उठा सकते है जिसमे आप को 6.72 इंच की Full HD डिस्प्ले भी मिलती है और साथ ही बैटरी की बात करे तो 5,000 mAh की बैटरी भी मिलती है और साथ ही आप को फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है आइये जानते है स्मार्ट फ़ोन के फीचर्स के बारे में
Realme C55 की स्पेसिफिकेशन
Realme C55 के दो कलर के साथ आता है Sunshower और Rainy Night के साथ आता है इसमें हमे Media Tek Helio G88 प्रोसेसर के साथ आता है इसे के साथ ही हमें (1080X2400) पिक्सेल, रिफ्रेश रेट 90 HZ ,680 निट्स पीक ब्राइटनेस है और साथ ही पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है और साथ 8 GB Ram और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है और साथ ही इसे SD कार्ड के साथ 1 TB तक बड़ा सकते है, के साथ Realme UI 4.0 के साथ ही Android 13 पर बेस्ड है|
Realme C55 का Camera
Realme के कैमरा की बात करे तो तो इसमें 64 MP का प्राइमरी कैमरा और दूसरा कैमरा 2 MP का डेप्थ सेंसर मिलता है और साथ हे led का सपोर्ट भी मिलता है जिसके साथ ही हमें 8 MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है
Realme C55 की बैटरी
बैटरी की बात करे तो फ़ोन मे 5000 mAh की बैटरी का सपोर्ट भी मिलता है और साथ ही आप को 33 वाट सपर वूक चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है Realme C55 में साइड माउंट फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ ही ब्लूटूथ 5.2 और साथ ही टाइप स का सपोर्ट भी मिलता है |