HONOR X8b Launch Date in India : अगर आप भी Honor के दीवाने है तो honor आपके लिए ला रहा है एक और नया Honor X8b स्मार्टफोन जो Honor X8 का अपडेट वर्जन है | इस फ़ोन में आपको 108MP का कैमरा देखने को मिलेगा इसके साथ ही आप इस फ़ोन के कुछ और खास भी देखने को मिलेगा |
HONOR X8b Launch Date in India |
HONOR X8b फ़ोन की डिस्प्ले परफोर्मेस
Honor के इस नये स्मार्टफोन में आपको 6.7 की full HD+ अमोलेड डिस्प्ले दी जा रही है, और साथ ही इसके रेजुलेशन रेट की बात की जाये तो इसमें आपको 2412 X1080 है, अगर इसके रिफ्रेश रेट में आ जाये तो इसमें आपको 90HZ देखने को मिलता है, ब्राइटनेस की बात तो इसमें आपको 2000 nits की पीक ब्राइटनेस और 1200 nits हाई ब्राइटनेस मोड भी दिया गया है |
HONOR X8b के कैमरे की परफोर्मेस
HONOR X8b के कैमरे की परफोर्मेस की बात की जाये तो इस फ़ोन में आपको 108 MP का वाइल्ड ऐंगल प्राइमरी कैमरा, 5MP का डेप्थ कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा का सपोट देखने को मिलेगा | इसके साथ आप इसमें 8X जूम का भी आनन्द ले सकते है | अगर हम इस फ़ोन से रिकॉडिंग करते है तो हम 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉडिंग कर सकते है |
और अगर हम इस फ़ोन की सेल्फी की बात के तो इस फोम आपको 50 MP का कैमरा दिया जाता है | जिसे हम इस फ़ोन सेल्फी भी काफी अच्छी ले सकते है |
HONOR X8b का प्रोसेसर
HONOR के इस फ़ोन में आपको Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर देखने को मिल जाता है | जो कि ओक्टा कोर प्रोसेसर है | और साथ ही अगर इसके GPU की बात की जाये तो इसमें आपको Adreno 610 GPU देखने को मिलता है | हलाकि ये फ़ोन 5G सपोट नहीं है 4G सपोट है |
HONOR X8b का बैटरी परफॉर्मेंस
Honor के इस फ़ोन में आपको 4500 mAh बैटरी देखने को मिलती है जो की एक लिथिम आयन बैटरी है | इस फ़ोन में आपको 45 वाट के चार्ज के साथ टाइप C का सपोट देखने को मिलता है | इस फ़ोन को अगर 0 से 100 % तक चार्ज करते है तो लगभग 35 से 40 मिनिट मे चार्ज कर सकते है |
HONOR X8b भारत में कब तक होगा लॉन्च
Honor की वेब साइट से जानकारी दी गई है की कंपनी इस HONOR X8b फ़ोन को 22 दिसम्बर को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी |
HONOR X8b की क्या होगी कीमत
Honor कंपनी ने अभी इस फ़ोन HONOR X8b की कीमत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है | परन्तु कुछ एक्सपर्ट टेक वेब साइड का मानना है की ये फ़ोन 14999 रूपए में भारतीय बाजार में मिलेगा |
ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद