Realme 11, Realme 11Pro, Realme 11 Pro+:में 200 मैगापिक्सल कैमरा और 5000 बैटरी के साथ और क्या- क्या है खास

 Realme ने अपनी नई 11 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है इस सीरीज में 3 स्मार्टफोन लॉन्च हुए है जिसमे से Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ है  | Realme 11 Pro+ 5G में आपको 200 मेगापिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है | वही Realme 11 और Realme 11 Pro में आपको डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है | साथ ही एंड्राइड 13 पर बेस्ड Realme UI  4.0 पर ये स्मार्टफोन काम करेगा, और साथ ही प्रोसेसर की बात की जाये तो Media Tek प्रोसेसर पर ये स्मार्टफोन काम करेगा | 

Realme 11, Realme 11Pro, Realme 11 Pro+



Realme 11 के स्पसेफिकेशन 

Realme 11 के स्पसेफिकेशन में आपको 6.43 इंच की सैमसग की फुल HD+ अमोलेड डिस्प्ले के साथ 90HZ के   रिफ्रेश रेट मिलता है | और साथ ही 1,080x2,400 रेजुलेशन रेट भी है, इसके साथ ही कैमरा डुअल कैमरा सेटअप में 64 मैगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मैगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा और 8 मैगापिक्सल का सल्फी कैमरा भी दिया गया है, और साथ ही प्रोसेसर की बात की जाये तो Media Tek Dimensity 6020 5G प्रोसेसर मिल जाता है, बैटरी परफॉर्मेंस की बात की जाये 5,000 mAh के बैटरी के साथ 33 वाट के चार्जिंग को सपोट करता है | 

Realme 11 के कीमत और कलर ऑप्शन 

Realme 11 के कीमत के बात की जाये तो 8GB+256GB के कीमत CNY (Chinese Yuan Renminbi) 1,599(लगभग 18,900 रूपए) और 12GB+256GB की कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,260 रूपए) है, ये स्मार्टफोन आपको 2 कलर ऑप्शन में देखने को मिल सकता है Summer Orange और Star Trail Black मिल सकता है | 

Realme 11 Pro के स्पसेफिकेशन

Realme 11 Pro में आपको 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले भी मिल जाती है और साथ ही इसमें भी आपको 90 HZ का रेफ्रेश रेट मिल जाता है, 1,080x 2,412 रेजुलेक्शन रेट के साथ ही 360HZ का टच सैंपलिंग रेट भी उपलब्ध है | वही प्रोसेसर की बात की जाये तो Media Tek Dimensity 7050 SOC का प्रोसेसर मिल जाता है | डूअल कैमरा सेटअप की बात की जाय 100 मैगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे से लेसा है ये स्मार्टफोन और साथ ही 2 मैगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा भी दिया जा रहा है, और साथ ही सल्फी कैमरा की बात की जाये तो 16 मैगापिक्सल का सल्फी कैमरा दिया गया है | इसमें भी आपको 5,000 mAh की दे जा रही है और साथ ही 67 वॉट के चार्जर को सपोट करता है |      

Realme 11 Pro  के कीमत और कलर ऑप्शन 

Realme 11 Pro वाला वरिएंट 8GB+256GB के कीमत CYN 1,699(लगभग 20,100 रूपए) और 12GB+256GB की कीमत CYN 1,999  (लगभग 23,700) और 12GB+512GB की कीमत 2,199  (लगभग 26,000 रूपए)  है  | 

Realme 11 Pro+ के स्पसेफिकेशन  

  Realme 11 Pro+ के प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें आपको Media Tek Dimensity 7050 SOC के साथ आता है, और साथ ही 6.७ इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिल जाती है और ये भी 360 टच सैम्पलिंग रेट को सपोट करता है, और साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिल जाता है, जिसमे से 200 मैगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मैगापिक्सलका अल्ट्रा वाइल्ड कैमरा और २ मैगापिक्सल का मेक्रो कैमरा भी मिल जाता है और साथ ही 32 मैगापिक्सल का सल्फी कैमरा भी मिल जाता है इसके साथ ही 100 वॉट के चार्जर को सपोट करता है इसमें भी आपको 5000 mAh की बैटरी दी गई है ये सटे ही स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 को सपोट करते है |  

Realme 11 Pro+  के कीमत और कलर ऑप्शन 

Realme 11 Pro+ वाला वरिएंट 8GB+256GB के कीमत CYN 1,999 (लगभग 23,700 रूपए) और 12GB+256GB की कीमत CYN 2,299  (लगभग 27,200) और 12GB+1TB की कीमत 2,599  (लगभग 30,800 रूपए)  है |  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.