VAIO TL 10: VAIO का दमदार एंड्राइड टेबलेट लॉन्च, जिसके साथ आपको 7,000 mAh की बैटरी के साथ, 8GB RAM और 128 GB के साथ और बहुत सरे फीचर्स

VAIO अपना नया टैबलेट लांच करने जा रहा है VAIO LT10 जो की एंड्राइड टैबलेट है | एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के चलते 2-इन-वन टैबलेट है, जिसे आप कंप्यूटर के तरह इस्तेमाल कर सकते है, पोर्टेबल कीबोर्ड भी साथ में मिलता है | इससे पहले कंपनी विंडोज़ सिस्टम पर काम करती थी, पर अब कंपनी  एंड्राइड के स्पॉट के साथ कुछ नया ट्राई कर रहे है, अभी कंपनी ब्राजील में इस टेबलेट को लांच करेगी | 


VAIO TL 10 Tablet


VAIO  LT10 के  स्पसिफिकेशन 

VAIO LT10 के डिस्प्ले की बात की जाये तो 10.4 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, और साथ ही रसुलैक्शन के बात की जाये तो 2000x 1200 पिक्सल है, और साथ कैमरे की बात की जाये तो 8 मैगपिक्सिअल का प्राइमरी कैमरा और 5 मिगापीसिअल्स का सल्फी कैमरा आपको उपलब्ध होगा | प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें UNISOC Huben T616 का प्रोसेसर और  Mali-G57MP1 GPU मिलता है | इसके साथ ही स्टोरेज की बात की जाये तो 8GB+128GB में उपलब्ध है | 

VAIO  LT10 की बैटरी परफॉर्मेंस 

VAIO LT10 के बैटरी की बात की जाय तो इसमें 7000 mAh की बैटरी के साथ 18 वाट के चार्जर को सपोट करता है | और इसके साथ ही डूअल सिम का सपोट मिलता है, और साथ ही 3.5 mm का ऑडियो भी मिलती है और साथ ही एंड्राइड 13 का सपोट भी मिलता है | 

VAIO  LT10 की कीमत 

VAIO LT10 की कीमत 1,799 ब्राजीलियन रियाल जिसका लगभग 29,700 इंडियन रूपए होते है, फ़िलहाल तो ये टेबलेट ब्राजील में ही उपलब्ध है, देखते है कब तक और बाजारों में उपलब्ध होता है |   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.