फेसबुक पेज कैसे बनाये (How To Create a Facebook Page)

अगर आप भी फेसबुक पेज के वारे में जानना चाहते है तो ये जानकारी आप के लिए है, इस ब्लॉग में आपको फेसबुक पेज से जुडी सारी जानकारी मिलेगी, जैसे की फेसबुक पेज क्या है, कैसे काम करता है, फेसबुक पेज पर  हम किस तरीके से काम करके क्या क्या लाभ उठा सकते है और इसके साथ ही हम किस तरीके से दुसरो की मदद कर सकते है | 


  


 फेसबुक पेज क्या है (what is Facebook page)

फेसबुक पेज फेसबुक का ही एक भाग है, जिससे पर हम कई तरीको से काम कर सकते है, और बहुत सारी  सर्विस अपने कस्टमर को देने के साथ साथ  पसे को भी कमा सकते है, जैसे कि Business , कॉन्टेंट क्रिएटर, ब्रांड प्रमोशन, सेल, एफ्लीएट मार्किटिंग, खुद की प्रोफैशनल प्रोफाइल बनाना, आदि 

इन सब के प्रमोशन करने का तरीका है जिससे आप दुनिया से जुड़ने के साथ ही नई नई चीजों का और सभी चीजों का आनंद उठाने की साथ साथ अपने विचारो का भी साझा कर सकते है |

  

फेसबुक पेज कैसे बनाये (How To Create a Facebook Page) 

फेसबुक पेज बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास फेसबुक का अकाउंट होना अनिवार्य है, अगर आपके पास फेसबुक का अकाउंट नहीं है तो आप इसे बड़ी आसानी से बना सकते है जिसके लिए आपके पास एक फ़ोन, मोबाइल नम्बर और ईमेल id होनी चाहिए जिससे के आप फेसबुक अकाउंट बना सकते है | 

  Step 1. Create Facebook page 

  • सबसे पहले  फेसबुक अकाउंट पर जा कर दाई तरफ तीन लाइन पर क्लिक करके पेज वाले ऑप्शन पर जा कर क्लिक कीजिये  | 
  • फिर आपको फेसबुक पेज पर नाम लिखने के लिए आएगा आप वही नाम लिखिए जिस निस पर आप फेसबुक पेज बना चाहते है और नाम आप ऐसा चुने जिससे आपका पेज जल्दी से सर्च में आये | 
  • फिर आप नाम के बाद अपनी केटेगिरी चुने और केटेगिरी ऐसी होनी चाहिए जिससे आपके काम का पता चले |
  •  आपको डिस्क्रिप्सशन लिखने के लिए आएगा जिसे आप इतने अच्छी तरह से लिखे की आपके  डिस्क्रिप्सशन को पढ़कर आपके कस्टमर का पता चले की आप क्या सर्विसेस या क्या किस काम के लिए अपने अपना पेज बनाया है | 

Step 2. Set Up Your Page

  • इसके बाद आपको प्रोफाइल पिचर्स का ऑप्शन मिलेगा आप अपने प्रोफाइल पिचर्स आराम से ऐसे बनाये जिससे आपके पेज के बारे में पता चले और सामने वाले को पता चले की आपका काम क्या है | 
  • इसके बाद आपके कवर फोटो का ऑप्शन भी मिलता है इसको भी आपकोअच्छे से बनाना है जिससे आप अच्छे से बना ले अगर आपको नहीं पता की आपको ये कैसे बना है है तो आप Canva की मदद से बना सकते है | और बनाने की बाद उपलोड कर दे और सेव कर दे | 

Step 3. Verify Your Facebook Page 

आपको अपना मोबाइल नंबर ऐड करना होगा जिससे आपका व्हाट्सप्प बना हो क्योकी क्योकी उसी पर आपका फेसबुक द्वारा मैसेज  भेजा जायगा, फेसबुक पेज वेरीफाई कहा जायेगा | 

जिसे नंबर से आपका व्हाट्सप्प का अकाउंट बना है लिंक करने की बाद आप अपने WhatsApp पर भी Add लगा सकते है | और आप अपने पेज पर WhatsApp Button लगा सकते हो | 


फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये 

सबसे पहले आपको ऐसे कॉन्टेंट को भेजना चाहिए जो लोगो की लिए हेल्प फुल हो, और आप अपने कंटेंट में image को भी ऐड कर सकते है जिससे आपका कंटेंट और जल्दी समझने के आपके फॉलोवर्स और लाइक भी जल्दी से बड़े | 


आप को अपने कंटेंट को रोज डालना होगा जिससे आपके फैन फॉलोइंग बड़े और आपको ज्यादा से ज्यादा लोग जाने अगर आप अच्छे कॉन्टेंट को रोजाना पोस्ट करते है तो फेसबुक भी आपके कंटेंट को नए नए लोगो में भेजता है | 


आप Invite ऑप्शन में जा कर फेसबुक अकाउंट पे जुड़े लोगो को Invite कर सकते है | जिससे आपके फॉलोवर्स बाद जाएंगे | 


इसके साथ ही आप अपने कंटेंट को शॉट्स या वीडियो की माध्यम से अधिक अट्रेक्टिव बना सकते है | 


यदि आप भी एक यूटूबर या ब्लॉग तो आप अपने ब्लॉग यविदेओ के माध्यम से अपने पेज पर ट्रैफिक जमा कर सकते है | 


निष्कर्ष 

आज के इस ब्लॉग में Facebook Page से जुडी जानकारी दी है, जिसमे आपको फॉलोवर्स से जुडी जानकारी देने   की कोशिश की है | 
 
हम है की आपको इस पोस्ट के माध्यम से बहुत कुछ  सीखने को मिला होगा, 

आप और लोगो के साथ भी जानकारी साझा कर सकते है | 

ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद

 




 

  










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.