अगर आप भी Realme सीरीज का वे सवरी से इंतजार कर रहे थे, तो आपका इंतजार खतम क्योकि Realme ने अपने 11 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमे आपको 200MP का कैमरा मिल जाता है, और साथ ही आपको मिलते है कही सारे फीचर्स जिससे आप अपने आप को लेने से नहीं रोक पाएंगे | क्योकी पिछले साल भी Realme 10 सीरीज भी काफी चर्चा में रहा था | इन दोनों इस फ़ोन में आपको वीगन लेदर कीं डिजाइन मिल जाती है |
Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ की कीमत
Realme 11 Pro के बेस वैरिएंट 8GB+128GB की कीमत की बात की जाये बेस वैरिएंट आपको की कीमत 23,999 रूपए है, और इसके दूसरे वैरिएंट 8GB+256GB की कीमत 24,999 रूपए है, और साथ 12GB+256GB के कीमत की बात की जाये तो 27,999 रूपए में आप 16 जून से Realme और Amazon के वेब साइड से ले सकते है | और Realme के वेब साइड से प्री ऑडर करने पर 1500 तक का डिस्काउंट भी मिल जाता है |
वही अगर Realme 11 Pro+ की बात की जाये तो इसका बेस वैरिएंट 8GB+256GB की कीमत 27,999 रूपए और इसके साथ ही 12GB+256GB की कीमत की बात की जाये तो 29,999 रूपए में अपने घर ला सकते है | और साथ ही 9-14 जून तक प्री ऑडर करने पर आपको 2000 रूपए का डिस्काउंट मिल जाता है |
Realme 11 Pro के स्पसिफिकेशन
Realme 11 Pro के डिसप्ले के बात की जाये तो 6.7 इंच की फुल HD+ कर्व्ड डिस्प्ले आपको मिलती है और साथ ही 120 रेफ्रेश रेट के साथ और साथ ही अगर प्रोसेसर बात की जाये तो MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है 6nm प्रोसेसर है, यह MediaTek प्रोसेसर का नया वर्जन है, और अगर कैमरा की बात तो 100MP का प्राइमरी सेंसर और और 2MP के मेक्रो सेंसर के साथ ही 16MP के सेल्फी सेंसर के साथ आपको मिलता है, साथ ही अगर बैटरी परफॉर्मन्स की जाये तो 5,000 mAh के बैटरी के साथ आपको 67 वॉट का चार्जर भी आपको कंपनी दे रहे है जो की अच्छे बात है, अगर सॉफ्टवेयर की बात की जाये तो
Realme 11 Pro+ के स्पसिफिकेशन
Realme 11 Pro+ में आपको तो सेम ही 6.7 इंच की डिस्प्ले है, पर इस फ़ोन में आपको 200MP का कैमरा , 8MP का अल्ट्रा वाइल्ड कैमरा, और 2MP का मेक्रो कैमरा मिल जाता है जिसके साथ 32MP के सेल्फी कमरे का सपोट भी मिल जाता है जो की सेल्फी के हिसाब से अच्छा है इस फ़ोन के साथ जो 200MP का जी कैमरा है उसेमें Samsung के लेन्स लगा है जिससे कैमरे के परफॉर्मन्स काफी अच्छे हो जाती है | साथ ही 5000 mAh बैटरी के साथ 100 वॉट की चार्जिंग को सपोट करता है | साथ ही कलर की बात की तो तीन कलर में आपको मिलेगा Sunrise Beige, Oasis Green, Astral Black कलर में उपलब्ध है | इसका जो 12GB+256GB वाला वैरिएंट है, इसके साथ आपको 12GB वर्चुअल रेम का सपोट भी मिल जाता है | और इसके साथ ही इन डिस्प्ले फिंग प्रिंट सेंसर भी देखने को मिलता है |
ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद
Click Now:>Best 5G Smartphone Under 20000