Amazon:के इस नये फीचर्स से आपका अकाउंट हो जायेगा और भी सिक्योर ,जाने खास

ऐमज़ॉन ने सेल के साथ-साथ सिक्योर्टी को और बढ़ाने के लिए एक नये फीचर्स को जोड़ा है जिससे आप अपने ऐमज़ॉन अकाउंट को और सिक्योर कर पाएंगे | जी हा आज हम बात करेंगे ऐमज़ॉन के Passkey  सिक्योर्टी फीचर्स के बारे में इस फीचर्स से अब आप अपने ऐमज़ॉन अकाउंट में ही फेस अनलॉक और फिंगर प्रिंट या फिर अपना पिन दे कर अपना ऐमज़ॉन अकाउंट खोल सकते है, और किसे थर्ड पार्टी ऐप की  जरुरत भी नहीं है | 


Amazon Passkey

  


ये फीचर्स को कुछ समय पहले व्हाट्सप्प ने अपने यूजर्स को दिया है और गूगल में तो ये फीचर्स पहले से ही है | इन फीचर्स को आप ऐमज़ॉन ऐप या ऐमज़ॉन ब्राउजर दोनों पर इस्तेमाल कर सकते है, और साथ ही इस फीचर्स में आपको बार-बार फिंगर प्रिंट, फेसलॉक या पिन को हर बार डालना पड़ेगा जैसे आप अपना फ़ोन  हर बार खोलते है   लिए करते है | इससे आपका ऐमज़ॉन अकाउंट और भी सिक्यॉर हो जायेगा | 



Passkey फीचर्स  क्या है-

इस फीचर्स को पासवर्ड से ज्यादा सिक्यॉर और ज्यादा आसान बताया गया, साथ ही आपको बार-बार पासवर्ड डालने के जरुरत नही है | इस तरह से ये भी होगा ही आपका अकाउंट आप के आलावा और कोई भी नहीं खोल पायेगा | 


Passkey कीचर्स को एक्टिवटे करने के होगा-

पास्की फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए अगर आप अपना अकाउंट मोबाइल  खोलते है तो आपको पहले ऐमज़ॉन अकाउंट को खोलना है You वाले ऑप्शन पर जाकर your Account पर क्लिक करके login & Security के ऑप्शन पर क्लिक ओपन कर लेना है | और अगर आप लेपटॉप पर है तो आपको Account & List के ऑप्शन पर जाकर login & Security के ऑप्शन पर क्लिक करके passkey को सेटअप कर सकते है | आप भी अपने ऐमज़ॉन अकाउंट पर जा कर अपने अकाउंट को सिक्यॉर बनाये | 


ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद




   



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.