Instagram Reels: रील्स बनाने वालो के लिए इंस्टाग्राम लेकर आ रहा नये फीचर्स , जाने क्या है खास

 इंस्टाग्राम की दुनियां में अगर आप भी रील्स बनाते है, या बनाने के सोच रहे है तो इंस्टाग्राम में अब आपको मिलेगा रील्स में लिरिक्स का ऑप्शन ये ऑप्शन इंस्टाग्राम में पहले से है तो पर स्टोरी में पर अब ये ऑप्शन रील्स में भी मिलेगा | 



Instagram Reels



ये जानकारी इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने अपने इंस्टाग्राम में दी है, वर्तमान में ऐसा कोई भी फीचर्स न होने  कारण इंस्टाग्राम ने ये सोचा की अब आप रील्स पोस्ट करते वक्त उसमे लिरिक्स भी ऐड सकते है, इस फीचर्स को ऐड करने का कारण कई बार क्रिएटर्स बहुत ही टफ गाना ले लेते है, जिससे उन्हें गाने याद नहीं होते और गाने समझने में  भी परेसानी भी होती है |     


इंस्टाग्राम के सीईओ ने कहाँ है की जल्द से जल्द ये फीचर्स एंड्राइड और आईओएस यूजर्स के लिए लाएंगे, साथ ही ये भी कहाँ है की इन फीचर्स के साथ-साथ और भी नये फीचर्स दिए जाएंगे , जिससे यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम और भी यूजर फ्रेंडली हो जाये | 





इस फीचर्स को रील्स के अंदर डालने का एक फायदा ये भी है की आप म्यूट करके भी रील्स को देख सकते है, इस तरह से आप अपने कंटेंट को बिना किसी परेशान किये और अच्छी तरह से समझ सकते है, इंस्टाग्राम का ये फीचर्स स्टोरी में उपलब्ध है | 


इंस्टाग्राम भी देगा आपको AI फ्रेंड 

इंस्टाग्राम भी देगा आपको AI फ्रेंड जिसके बाद आप भी इसमें कुछ बदलाब कर सकते है, जैसे की नाम, जेंडर और आपका इंट्रेस्ट किस प्रकार के कॉन्टेंट में है, जिससे आप किसी भी प्रकार के प्रशन  पूछेंगे और AI उसी प्रकार के जबाब देगा | और अगर आप के महिला है तो AI का चुनाव महिला के रूप में भी कर सकते है |  


ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद


 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.