Tiger 3 Budget: 400 करोड़ से ज्यादा जा बजट, तीन एजेंटो के साथ क्या है खास

सलमान खान की आने वाली फिल्म टाइगर 3 ने पूरे भारत में धूम मचा रखी है जिसके चलते इस फिल्म के कुछ डायलॉग अभी से लोगो के जुबान पर है, जिसमे से एक डायलॉग है जब तक टाइगर मरा नहीं तब तक टाइगर हारा नहीं इस तरह के और भी डायलॉग है | इस फिल्म का क्रेज सोशल मिडिया पर भी बहुत जोरो शोरो से दिखा रहा है | इस फिल्म को आप 12 नबम्बर को अपने नजदीकी सिनेमाघरो में देख  सकते है |

Image Source - Google | Image By - Yash Raj Films

 

टाइगर 3 की दोनों सीरीज (एक था टाइगर और टाइगर जिन्दा है ) भी काफी पसंद की गई थी , दोनों सीरीज ने बॉक्सऑफिस में काफी धूम मचाई थी, इसी तरह की उम्मीद टाइगर 3 से भी की  जा रही है | ऐसे में इस फिल्म की कुछ इंटरस्टिंग बताएंगे जिससे हम इस फिल्म के बारे में और जान पाए | 

स्पाई यूनिवर्स में सबसे महंगी फिल्म 


टाइगर 3 Yrf स्पाई यूनिवर्स में 5 नम्बर की सबसे महंगी फिल्म है इस फिल्म में मेकर्स का खूब सारा पैसा लगा है, 
और अभी तक इस फिल्म का बजट 350 करोड़ से ऊपर निकल गया है, इस फिल्म से पहले आई हुई फिल्म (जबान, वॉर ) काफी  बजट में थी,  इस फिल्म से मेकर को काफी उम्मीद है | 

तीन का दम 

इस फिल्म में सालमन के साथ आपको पठान फिल्म के शारुख खान और वॉर के ऋतिक रोशन भी दिखाई देंगे अब इस फिल्म का मज़ा तीन गुना होने वाला है | फिल्म की शूटिंग के लोकेशन की बात की जाये तो इस फिल्म में आपको दिल्ली, मुंबई समेत रूस, तुर्की, ऑस्टेलिया के सीन भी देखने को मिलेंगे | 

कौन सा हीरो है विलन के रूप में 


इस फिल्म का जो विलन है वो अपने आप में ही हीरो है जी हा हम बात कर रहे है इमरान हाशमी की जो इस फिल्म में विलन का किरदार निभा रहे है | जिससे सलमान के सामने इमरान ये सीन देखने में मज़ा आएगा | 

ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.