Vivo X Fold 3 Release Date : Vivo लाने वाला वाला हैं एक और फोल्डिंग फोन जी हा जहा सभी कंपनी अपने अपने फोल्डिंग फोन लॉन्च कर रही है तो Vivo भी कहा पीछे रहने वाला है, एक रिपोर्ट के मुताबिक Vivo अपने Vivo X Fold 3 को जल्द लॉन्च करेगा। फोन लॉन्च होने से पहले ही फोन की डिजाइन और डिटेल्स की कुछ जानकारी लीक हो गई है। जैसे की फोन के चार्जर की बात करे तो आपको इस फोन 120 वॉट का चार्जर 50MP का कैमरा देखने को मिल सकता है।
कब तक देखने को मिलेगा Vivo X Fold 3
Vivo अपना Vivo X Fold 3 कब तक लॉन्च करेगा। अभी तो कोई ऑफिशल जानकारी नहीं है, हालाकि सोशल मीडिया और खबरों में काफी चर्चित है कि vivo अपने नए को जनवरी 2024 तक लॉन्च कर सकता है।
Vivo X Fold 3 का डिस्पले
Vivo अपने फोन के डिस्प्ले की क्वालिटी को हमेशा अच्छा ही रखता है तो आपको डिस्प्ले तो बहुत अच्छे मिलने वाली है, इस फोन में आपको 8.2 इंच की एक LTPO AMOLED डिस्प्ले का मजा मिलने वाला है जो काफी शानदार है, साथ ही अगर इसके रेजुलेशन रेट की बात करे तो इस फोन में आपको 1916x 2160 पिक्सल देखने को मिलेगा। साथ ही अगर इसके पिक्सल डेंसिटी में (360PPI) का मजा भी मिल जाता है, और साथ ही स्क्रीन ब्राइटनेस की बात करें तो आपको 1800 Nits की स्क्रीन ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है
साथ ही इस फोन में आपको 144HZ का रिफ्रेश और पंच होल डिस्पले देखने को मिल जाती है।
Vivo X Fold 3 का प्रोसेसर
Vivo X Fold 3 की बात की जाए तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। जो कि काफी अच्छा प्रोसेसर है। इस फोन आप गेमिंग का मजा भी ले सकते है, क्योंकि ये फोन गरम या हैंग होने का खतरा नहीं है। साथ ही ये फोन 5G को भी काफी अच्छे से सापोट करता है।
Vivo X Fold 3 के कैमरा परफॉर्मेंस
Vivo X Fold 3 के कैमरे की बात करे तो इस फोन में आपको अच्छा कैमरा मिलने की संभावना है। इस फोन में आपको 50MP का प्राइमरी, 12MP सेकेंडरी, 12MP का तीसरा कैमरा मिलने की संभावना है, साथ ही आप इस फोन में प्राइमरी कैमरे से 4k @30 fps पर वीडियो रिकोडिंग कर सकते है। वही अगर हम 16MP + 16MP का कैमरा देखने को मिलेगा। इस कैमरा में आपको Sony IMX866 सेंसर देखने को मिल सकता है ।
Vivo X Fold 3 का बैटरी परफॉर्मेंस
Vivo X Fold 3 की बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 4800mAh की बैटरी के साथ 120 वॉट का चार्जर देखने को मिलेगा, हालाकि बैटरी कम है फोन के हिसाब से पर क्या कर सकते है, इसके साथ ही टाइप C का सापोट मिल जाता है।और साथ ही अगर वायर लेस चार्जिंग की बात करे तो आपको इस फोन में 50 वॉट की वायर लेस चार्जिंग का सापोट भी मिल जाता है और साथ ही 10 वॉट के रिवर्स चार्जिंग भी मिल जाती है। इस फोन को 0 से 100% तक चार्ज होने के लिए 25-30 मिनिट लगते है। और अगर बात करे तो ये फोन 7-8घंटे तक चलता है।
Vivo X Fold 3 की क्या है कीमत
Vivo X Fold 3 के कीमत के बारे में कोई भी ऑफिस जानकारी नहीं मिलेगी,परंतु एक टेक्नोलॉजी वेबसाइट Smartpris के मुताबिक vivo अपने फोल्डिंग फोन की कीमत 114990 रुपए तक हो सकती है।
ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद