OnePlus Pad Specification
OnePlus pad के स्पेसिफिकेशन की जाये, तो ये 11.61 इंच की डिस्प्ले और 144 HZ का रिफ्रेश रेट की साथ मिल सकता है, यह एक LCD पैनल होगा | प्रोसेसर की बात की जाये Media Tek Dimensite 9000 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध होगा ,स्क्रीन रेसुलैक्शन की जाये 2800x 2000 स्क्रीन रेसुलैक्शन, जिसके साथ 12GB +256GB तक सपोट की साथ मिलेगा | 2.5 कब्ड ग्लास, 296 पीपीआई 500 निट्स भी मिलती है, और रेम के बात की जाये तो LPDDR5 को सपोट करता है, और Wi-Fi 6 को सपोर्ट है |
बैटरी की बात के जाये तो 9,510 mAh बैटरी के साथ 67W का Supervooc फ़ास्ट चार्जर का सपोट मिलेगा , कैमरे की बात की जाये तो 13 मैगपिक्सिल का कैमरा और 8 मैगपिक्सिल सेल्फी कैमरा के उपलब्ध होगा, यह टैबलट Android 13 पर आधारित OxygenOS 13.1 के साथ आ है, और साथ ही वेट की बात करे 552 ग्राम होगा और साथ ही थिकनिस की बात की जाये 0.65 सेमी तक है |