boAt के प्रोडक्ट की जाये तो बोट काफी कुछ नया लाता है ,तो इस बार boAt लांच करने जा रहा है boAt Rockerz 551ANC,जिसमे आपको 100 घंटे का बैटरी बैकअप के साथ के ऐबियंट साउंड मोड यूजर्स को म्यूजिक सुनने के दौरान उनके आस-पास के बारे में जागरूक रखता है, और 35 db एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन और पावरफुल ड्राइवर को भी शामिल किया गया |
boAt Rockerz 551ANC के स्पसिफिकेशन और फीचर्स
boAt Rockerz 551 ANC 40mm ड्राइवर्स दिये गए है जो साउंड की क़ुअल्टी को और भी बेहतर बनाता है, बैटरी के बात की जाये तो 100 घंटे तक बैटरी बैकअप दिया जा रहा है और कंपनी ऐसा बता रही की 10 मिनिट चार्ज करने पर 10 घंटे तक प्लेबैक टाइम देता है | इस हेडफोन में टाइप C के सपोट के साथ आते है, इस हेडफोन में हाइब्रिड एक्टिव नॉयज कैंसलेशन टेक्नोलॉजी दी गयी है जो बाहरी शोर को 35 डेसिबल तक सकता है, और साथ ही हेडफोन में वॉल्यूम बटन के साथ यूजर्स म्यूजिक कंट्रोल सकते है , साथ हे ब्लूटूथ V 5.0 को सपोट करता है | boAt की ASAP चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते है जो की काफी अच्छी टेक्नोलॉजी है, यह हेडफोन कस्टम EQ का सपोट करता है |
boAt Rockerz 551ANC की कीमत
boAt Rockerz 551 ANC की कीमत की बात की जाये तो 2,999 रूपय में मिल जाएंगे और साथ ही 24 अप्रैल 2023 से 12: 00 से boAt की ऑफिशियल वेबसाइड से और Amazon और Filpkart की वेबसाइड से खरीद सकते है, कलर ऑप्शन के बात की जाये तो सैग ग्रीन और स्टेलर ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा | कैंसलेशन