Vivo T2 5G स्पसेफिकेशन, 64 MP वाला स्मार्टफोनऔर 44 वाट चार्जर (Vivo T2 5G specification, 64MP smartphone and 44W charger)

 Vivo लेकर आया  है Vivo T2  5G  स्मार्टफ़ोन उससे पहले Vivo T1 की बात करे तो 2022 था और लोगो ने काफी पसंद भी किया और अब  Vivo T2 5G में भी काफी कुछ अच्छा दिया है, जैसे की डिस्प्ले की बात की जाये तो 6.38 इंच की फुल HD+अमोलेड डिस्प्ले और 360 Hz टच सैंपलिंग रेट होगा| जिसे आप WWW.Vivo.Com या Flipkart से 18 अप्रैल से दोनों ही साइड या Vivo स्टोर से 6GB रैम  18999 और 8GB रैम 20999 में  ले सकते है सकते है  जिसमे आपको 1500 रूपए का डिस्काउंट भी मिल रहा है |


Vivo T2 5G



Vivo T2 5G के फीचर्स 

Vivo T2 5G के फीचर्स के बात की जाये तो इसमें आप को दो सीरीज में आता है 6 GB रैम और 128 स्टोरेज और 8 GB 128 स्टोरेज के साथ आता है,और साथ ही 64 मैगपिक्सिल OIS Anti-Shake कैमरा , 2 मैगपिक्सिल कैमरा और 16 मैगपिक्सिल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है, और प्रोसेसर की बात की जाये स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ आ रहा है | 


1300 निट्स पीक ब्राइटनेस,360 Hz टच सैंपलिंग रेट और 6000000:1 कंट्रास्ट रेश्यो के साथ 6 nm एडवांस प्रोसेसर के साथ आता  है | और रेजुलेशन के बात की जाये फुल HD + है | और कलर की बात की जाये तो ये दो कलर में उपलब्ध है  नाइट्रो ब्रेज , वेलोसिटी वेव  कलर के साथ आ रहा है | 


  Check Now: Lava Blaze 2

 

Vivo T2 5G के Battery परफॉर्मेंस 

Vivo T2 5G के Battery परफॉर्मेंस की बात की जाये तो 4500 mAh बैटरी बैकअप और चार्जर 44 वाट फ़ास्ट चार्जर के साथ टाइप C का भी सपोट भी मिलता है | ब्लूटूथ 5.1 और Wi-Fi 5.0 के साथ आता है यूजरइंटरफ़ेस की बात के जाये तो फनटच OS 13 पर बेस Android 13 पर बेस है और वेट की बात की जाये 172 ग्राम वेट है |  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.