best smartphones under 10000: काफी अच्छे और सस्ते किफायती फ़ोन जानते है स्मार्टफोन आइये जानते है फीचर्स और स्पैफ़िकेशन

स्मार्टफोन की बात की जाये 10000 मे भी काफी अच्छे-अच्छे ब्रांड की स्मार्टफोन मिल रहे है आइये जानते है इनके बारे में जिसके साथ आपको काफी अच्छी स्टोरेज और काफी कीमत कीमत मे smartphone मिल रहे है आइये जानते है साडी जानकारी | 

 Poco C55 

SmartPhone की दुनिया मे पोको लाया है, 9,999 रुपए  मे  Poco C55 जिसमे आपको दो वेरिएंट मिलते 4 GB रैम और 64 इंटरनल  स्टोरेज और 6 GB रेम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज और साथ 1 TB को SD कार्ड के साथ स्टोरेज को और बड़ा  सकते है | 6.71 इंच HD+ डिस्प्ले और साथ Mediatek Helio G85 प्रोसेसर का सपोट  है | AI डुअल कैमरा सेटअप है जिसमे आपको 50 मैगपिक्सिल प्राइमरी कैमरा, 50 मैगपिक्सिल का सेकेंडरी कैमरा  सल्फी कैमरे की बात की जाये तो 5 मैगपिक्सिल कैमरा है | 1650 x 720 पिक्सेल्स रेसुलेशन मिलता है | 


Poco C55



कलर के बात की जाये तो ये फ़ोन 3 कलर मे आता है, कूल ब्लू, फॉरेस्ट ग्रीन,पावर ब्लैक कलर की साथ आता है, और बैटरी की बात  5000 mAh के पावरफुल लीथीयम अयन बैटरी उपलब्ध है यूजर इंटरफ़ेस की बात Miui 13 बेस्ड ऑन एंड्राइड 12 पर काम करता है | और चार्जिंग की बात 10 वाट का माइक्रो टाइप चार्जर कंपनी डेट है | 


Redmi 12C

ये है Redme 12C स्मार्टफोन जो आपको काफी कम बजट वाला स्मार्टफोन है, जैसे की स्क्रीन की बात की जाये तो 6.71 इंच की हद+ LCD डिस्प्ले और 120 HZ रिफ्रेश रेट के साथ आता है, और साथ इसके सेहत आप को MiUi 13 पर बेस्ड एंड्राइड 12 का सपोट भी मिलता है | बैटरी परफॉर्मेंस की बात की जाये तो इसमें आप को 5000 mAh बैटरी के साथ 10 वाट का टाइप C का सपोट मिलता है जो की काफी अच्छी बात है इस रेंज मे है वेट मे भी कभी कम  है 160 gram | 

Redmi 12C


प्रोसेसर की बात की जाये तो Media Tek Helio G85 प्रोसेसर के साथ आता है, ये स्मार्टफोन आप को 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB और 128GB मे उपलब्ध है, कैमरा सेटअप की बात  तो 50 मिगापिक्सल का बैक कैमरा और 5 मैगपिक्सिल्स का सल्फी कैमरा आता  है | 

Realme narzo 50i

Realme लेकर आया है 8,999 रुपए मे  Realme narzo 50i जिसके साथ आप को एंड्राइड 11 का सपोट मिलता है, साथ ही दो वैरियंट में उपलब्ध है 3 GB रैम और 32 और 4 GB रैम और 64 इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है |और माइक्रो SD कार्ड का सपोर्ट  मिलता है, इसके साथ आपको 5000 mAh बैटरी का सपोट भी मिलता है |  कैमरा की बात की जाये 8 मिगापिक्सल के बैक कैमरा और 5 मिगापिक्सल का सल्फी कैमरा दिया गया, और डिस्प्ले की बात की जाये तो 6.5 इंच की HD+ LCD इन सेल डिस्प्ले मिलती है | 

Realme narzo 50i



कलर की बात की जाये तो ये आप को मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक के साथ आता है, और साथ ही प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें SC9863A का प्रोसेसर प्रोवाइड करती है कंपनी 


Click Now:> OnePlus Pad

Motorola g13

Motorola g 13   की जाये तो इसमें आपको 6.5 इंच की HD+IPS  LCD डिस्प्ले और रेफ्रेश रैट 90 HZ है, और साथ ही इस SmartPhone मे  ट्रिपल कैमरे सेटअप जिसमे से 50 मैगपिक्सिल प्राइमरी, 2 मैगपिक्सिल डेप्थ कैमरा, 2 मैगपिक्सिल मैक्रो कैमरा और साथ ही सल्फी कैमरे के बात करे तो 8 मैगपिक्सिल का सेल्फी कैमरा है,रेसुलेशन की बात की जाये 1600 x 720 पिक्सेल्स रेसुलेशन और साथ ही Helio G85 प्रोसेसर का सपोट भी  मिलता है | 

Motorola G13


स्टोरेज की बात करे 4 GB रैम 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता हैऔर साथ  MicroSD कार्ड का सपोट भी मिलता है, और साथ एंड्राइड 13 का सपोट है | कलर ऑप्शन की बात की  Lavender Blue और  Matte Charcoal  कलर में उपलब्ध है| बैटरी परफॉर्मेंस की बात की जाये तो 5000 mAh  की बैटरी और 10 वाट चार्जर के साथ टाइप C का सपोट भी दे रही है कंपनी 


Check Now:> Realme C55


Tecno Spark 9

पेस है Tecno Spark 9 Smartphone जिसमे आपको 3 वैरिएंट मे उपलब्ध है 3  GB रैम और 64 GB इंटरनल मेमोरी, 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल मेमोरी और 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल मेमोरी जिसे आप 4 GB रैम वाले स्मार्टफोन को 7 GB तक बड़ा सकते है और 6 GB वाले स्मार्टफोन को 11 बड़ा सकते है | इसमें आपको 6.6 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलते है 90 HZ का रेफ्रेश रैट के साथ उपलब्ध है कैमरे की बात की जाये तो 13 मैगपिक्सिल्स के डुअल रिअर कैमरा मिलते है और साथ ही 8 मैगपिक्सिल्स का फ्रंट कैमरा और प्रोसेसर की बात की जाये तो  Mediatek Helio G37 प्रोसेसर प्रोसेसर मिलता है जिससे आप छोटे गेमों को अच्छे तरह से खेल सकते है | 


Tecno Spark 9


ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाये तो एंड्राइड 12 पर काम करता है और साथ ही माइक्रो USB की साथ आता है, 10 वाट चार्जिंग के साथ आता है जो की स्लो चार्जर है  पर 5000 mAh बैटरी के साथ आता जो की काफी अच्छे बात है और इसमें आप को SD कार्ड का ऑप्शन भी मिलता है 10000  रूपए अच्छे डील हो सकते है | 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.