ऐसे प्रोजेक्ट जिसमे Google को मिली असफलता, Google Glass से लेकर Google+ तक

Google भले ही बहुत बड़ी कंपनी है और Google ने हमें बहुत अच्छी-अच्छी सर्विसेस देता है परन्तु google को बहुत बार असफलताओ का भी सामना पड़ा हमें Google से सीखना चाहिए की असफलताएं चाहे  जितनी हो हमें भी हार  नहीं माननी चाहिए | आज हम गूगल की उन सर्विसेस की बात करेंगे जो उतनी लोक प्रिये नहीं हो पाई | 


Google



Google Glass 

साल 2013 में जहाँ सभी कंपनी अपने स्मार्टफोन बना रही थी वहाँ गूगल ने ऐसे चश्में का निर्माण किया जहाँ पर हम  उसी  कॉल्स, फोटो भी खींच सकते थे | साथ ही चश्में में  नोटिफिक्शन भी देख थे, गूगल ने उस टाइम काफी की काफी अच्छी तकनीक डेवलप की थी परन्तु 10 साल बाद गूगल को अपने चश्मों की बिक्री को बंद पड़ा | 





google Allo 

Google ने अपने मेसेजिंग ऐप्स को साल 2016 में बनाया थे जो व्हाट्सएप्स की तरह ही था जिससे आप मैसेज,इमेज ,इमोजीस को भी भेज सके और साथ ही Google ने गूगल असिस्टेंट साथ ही incognito mode को भी रखा था 


Google Alo


पर गूगल को साल 2018 को गूगल एल्लो को बंद करना पड़ा इसका कारण ये था की गूगल को इस ऍप से जिस तरह की उम्मीद थी उस तरह का आउटपुट नहीं  रहा था और इसी के चलते गूगल ने गूगल मैसेजिस को और डेवलप किया | 



Google Inbox

इसे  गूगल ने एक ऐप और जी मेल सर्विस के रूप डेवलप किया था जिसे गूगल  साल 2014  लॉन्च किया था,  ताकि यूजर्स अपने मेल को मैनिज कर सके | और साथ ही गूगल ने कई नए फीचर्स भी ऐड किये थे पर जी मेल को और बेहतर बनाने के लिए गूगल को साल 2019 में यानि 5 साल बाद इस सर्विस को बंद करना पड़ा |  


Google Hangouts



Google Hangouts

Google ने इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत साल 2013 में की थी, इस सर्विस से आप वीडियो कॉल या ऑडियो कॉल्स के साथ ही आप इमेज को भी भेज सकते थे, परन्तु साल 2020 को गूगल को अपनी Hangouts सर्विस को बंद करना पड़ा |


Google Glass



Google+

Google+ की शुरुआत साल 2011 में हुई जिसे गूगल ने फेसबुक और ट्विटर जैसे ही बनाया था ताकि यूजर्स को बैसे ही फीचर्स मिल सकते जैसे की फेसबुक देती है पर साल 2015-2018 के बीच गूगल पर कई लोगो ने ये कहा की गूगल+ का डेटा लीक हो रहा है, परन्तु क्या सच था इस का खुलासा नहीं हुआ , जिस के चलते गूगल को अपने गूगल+ को साल 2019 में अपनी सर्विस को बंद करना पड़ा  | 


पर इसके साथ ही गूगल ने बहुत अच्छी-अच्छी सर्विस भी देता है, जिससे हम सब रोज ही इस्तेमाल करते है | 



ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद

 




   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.