India Mobile Congress 2023: शुरू हो गया एशिया का सबसे टेक्नोलॉजी इवेंट,

भारत में एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इवेंट IMC आज से हुआ शुरू जो दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया गया है | ये इवेंट माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित किया गया है, ये इवेंट आपको 3 (27-29 Oct ) दिन देखने को मिलेगा | इस इवेंट में आपको 5G वा 6G से जुडी को ले कर बड़ी घोषणा की जाएगी, और साथ ही आपको ए आई अप्लीकेशन, ऐज कम्पूटरिंग के साथ ही नये नये विषयो को लेकर बात होगी | 


India Mobile Congress 2023


माननिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी-2023)   जो की नई  दिल्ली के प्रगति मैदान शुरू हो गया है, माननिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है की' भविष्य यही और अभी है | तीन दिन में इस इवेंट आप को 5G और 6G की नेटवर्क सुधार के साथ ही अन्य कई नए क्षेत्रों पर भी बात की जाएगी | इस इवेंट  में मोदी जी के साथ केंद्रीय इलेक्टॉनिक और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णवऔर साथ ही इंड्रस्टी लीडर्स  साथ भी बातचीत होगी | 


सम्मलेन के चलते मोदी जी ने कहा कि 21 सदी की इस तेजी से बदलती दुनिया में यह घटना करोडो लोगो की जिंदगी बदलने में के लिए तैयार है, मोदी जी ने कहा की एक वक्त था जब हम भविष्य के बारे में सोचा करते थे, परन्तु आज की नई टेक्नोलॉजी में वदलाव के चलते हम कह सकते है की भविष्य यही और अभी है | 


पीएम मोदी जी ने कहा है की टेक्नोलॉजी के माध्यम से आने वाला समय बिलकुल ही अलग होने वाला है, और हम सब को बहुत ख़ुशी है कि युवा पीडी देश का नेतृत्व कर रही है |तकनीक के इस क्षेत्र में 6G हो या फिर AI के साथ ही आने वाला समय नई उचाईयो को छूएगा | और साथ ही गूगल द्वारा पिक्सल स्मार्टफोन को भारत में ही हाल ही घोषणा की गई है , साथ ही सैमसंग के फोल्ड 5 मोबाइल फ़ोन हो या iphone15 सेरीज के फ़ोन हो सब भारत में ही बन है, हम सब को गर्व है की हम मेक इन इंडिया स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते है | 


पीएम मोदी जी ने स्टार्ट अप को लेकर काफी जोर देते हुए कहा है कि हम  देश दुनिया के शीर्ष 3 स्टार्टअप में से एक बन गए है, 2014 के पहले जहाँ 100 स्टार्टअप पे थे वहाँ आज के समय ये संख्या 1 लाख हो गई है | भारत में मोबाइल के साथ ही इंटरनेट स्पीड काफी तेजी से बड़ी है | ब्रॉडबैंड में जहाँ हमारा स्थान 188 वा था वहाँ पर आज हम 43 वे स्थान पर आते है | 


आईएमसी 2023 में क्या होगा खास

टेक्नोलॉजी के इस बड़े मंच पर आपको एआई अप्लीकेशन, इंडस्ट्री 4.0, एज कम्पूटरिंग, और साथ ही सैटलाइट कम्युनिकेशन, आईएमसी 2023 ब्रॉडकास्ट, मैनुफैक्चरिंग और  सेमीकंडक्टर, ग्रीन टेक्नोलॉजी, साइवर सिक्योर्टी जैसे महत्त्वपूर्ण विषयो पर चार्च की जाएगी | 


पीएम मोदी ने रिलायंस जियो कॉर्नर का दौरा भी किया

इस दौरे में रिलायंस के चेयरमैन आकाश अम्बानी ने पीएम मोदी को कंपनी द्वारा आईएमसी 2023 में डिस्प्ले किये नये-नये उत्पादों और समाधानों के ही नई-नई तकनीको के बारे बताया | मोदी जी ने इस साल इवेंट में एयरटेल और एरिक्सन  की और से डिस्प्ले की नई-नई टेक्नोलॉजी पर भी नजर डाली | 

22 देशों के प्रतिभागीयो ने लिया भाग

IMC 2023 में लगभग 22 देशों के एक लाख से अधिक लोग भाग ले  है, जिसमे से जिसमे से लगभग 5000 सीआईओ स्तर  के लोग आ रहे है |  

ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद





 

        


  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.