Tecno Phantom V Fold 5G: नमस्कार दोस्तों एक और नये ब्लॉग में आपका स्वागत है, अगरआपकी भी पसंद V फोल्डिंग फ़ोन तो आज हम आपको टेक्नो के फैंटम फलोडिंग फ़ोन की बारे में बताएंगे जिसमे आपको कुछ आपको अमेजिंग फीचर्स देखने को मिलेंगे | जैसे की इसके प्रोसेसर की बात की जाये इसमें आपको Media Tek Dimensity 9000 Plus का एक अमेजिंग पप्रोसेसर देखने को मिलेगा | आइये जानते है की और क्या है खास |
Tecno Phantom V Fold 5G की डिस्प्ले
Tecno के इसमें आपको कुछ विशेष देखने को मिलता है, जैसे की इसकी V Folding डिस्प्ले, इसी के संग इसके स्मार्टफोन की डिस्प्ले की जाये तो इसमें आपको 7.85 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाती है | साथ ही इस फ़ोन के रेजुलैक्शन 2000 X 2296 और स्क्रीन के डेन्सिटी की बात की जाये (388 PPI) मिलती है | साथ ही आपको 120 HZ रिफ्रेश रेट भी आपको देखने को मिलता है | ये फ़ोन आपको काफी स्मूथ देखने को मिल जाता है |
इस फ़ोन के गेमिंग परफॉर्मन्स की बात की जाये तो आपको काफी अच्छा एक्सपीरियन्स मिल जाता है, साथ ही आप इसमें वेव सीरीज या फिल्म देखते है तो भी आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी | एडिटिंग के पॉइंट ऑफ़ यू से देखा जाये तो इसमें आप उसको भी कर सकते है |
Tecno Phantom V Fold 5G का कैमरा परफॉर्मेंस
इस फ़ोन के कैमरे परफॉर्मेंस की बात की जाये तो इसमें आपको 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरे के साथ साथ 50MP का टेलिफोटो कैमरे का सेटअप है ये तीनो ही कैमरो की तिगड़म से ये फ़ोन काफी अच्छा देखता है | इस फ़ोन में हम 20X जूम के सपोट के साथ आपको डुअल LED देखने को मिल जाती है |
अगर इस फ़ोन के सेल्फी की बात की जाये तो 16 और 32 MP का वाइड एंगल लेंस देखने को मिल जाता है | रिकॉडिंग की बात की जाये इसमें आप 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकेंगे और सेल्फी कैमरे से आप 60fps तक की रिकॉडिंग कर सकेंगे |
Tecno Phantom V Fold 5G का प्रोसेसर
Tecno फ़ोन के इस प्रोसेसर की बात की जाये तो इस फ़ोन में Media Tek Dimensity 9000 Plus प्रोसेसर देखने को मिलता है, ये दुनिया का ऐसा प्रोसेसर है, इसमें आपको 320MP के लैंस को सपोट करता है |
Tecno Phantom V Fold 5G का बैटरी परफॉर्मेंस
Tecno के इस फ़ोन में आपको 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी मिल जाती है, जिसे आप 40-45 मिनिट में आपको पूरा चार्ज कर देता है, इसके साथ ही आपको टाइप-C के सपोट के साथ 45 W का फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है, ऐसा बताया गया है की इसे फुल चार्ज करे के बाद आप इसे 11-12 घंटे इस्तेमाल कर सकते है |
Tecno Phantom V Fold 5G की कीमत
Tecno Phantom V Fold 5G का ये फ़ोन भारतीय भजार में आपको 69999 रूपए में मिल रहा है, इसके साथ आस पास के देशो की बात की जाये तो चीन में आपको 7385 CNY है | यानी चीन की कीमत को भारतीय बाजार में देखा जाये तो लगभग 85000 रूपए कह सकते है | ऐसा कहाँ जा सकता है की चीन में ये फ़ोन भारत की तुलना में अधिक है |
ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद