Redmi 13C 5G Launch Date in India: जहाँ एक तरफ सभी कंपनिया अपने नये-नये स्मार्ट फ़ोन को नये फीचर्स के साथ साथ अपनी कीमतों को कम कर रही है, वही रेडमी भी अपने नए Redmi 13 C5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है, जो कीमत की बात की जाए तो उसकी शुरुआत कीमत 7999 से शुरू होगी| जो कि फोन के पुराने बर्जन Redmi 13 C 4G के प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें आपको Media Tek का G85 प्रोसेसर दिया जाता था। साथ ही इसके नए अपग्रेडेशन Redmi 13 5G की बात की जाए तो इसमें आपको Media Tek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर देखने को मिलेगा | जो इस फ़ोन के परफॉर्मन्स को और बेहतर कर देगा |
भारत में क्या होगी Redmi 13C 5G की कीमत
रेडमी के इस फ़ोन की बात की जाये तो ये स्मार्टफोन आपको 3 अलग-अलग वेरिएंट में देखने को मिलेगा जिसमे पहले वेरिएंट 4GB+128GB है जिसकी कीमत 7999 रूपए है, दूसरे वेरिएंट की बात की जाये तो ये आपको 6GB+ 128GB में मिलेगा जिसकी कीमत 8999 रूपए है, और अब इसके तीसरे वेरिएंट की बात की जाये तो इसमें आपको 8GB+128GB के वेरिएंट में मिलेगा जिसकी कीमत 10400 रूपए होगी | इन स्मार्टफोनो कीमत ने तो सबका मन जीत लिया |
Redmi 13C 5G की डिस्प्ले
Redmi 13C 5G की डिस्प्ले की बात की जाये तो इसमें 6.74 इंच का IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगी, इसके साथ ही 450 निट्स के ब्राइटनैस का सपोट के ही 90 HZ का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगा | इतना ही नहीं आपको इस फ़ोन में गोरिला ग्लास भी देखने को मिलेगा जिससे इस स्मार्टफोन में और भी मजबूती देखने को मिल जाती है | और साथ ही आपको इस फ़ोन में Bezel-less डिस्प्ले के साथ Waterdrop Notch भी देखने को मिलेगा |
Redmi 13C 5G का Camera
कैमरा परफॉर्मेंस की बात की जाये तो इसमें आपको डुअल कैमरा देखने को मिलेगा 50 MP का प्राइमरी कैमरा व 0.08 MP का कैमरा LED फ्लेश के साथ आपको देखने को मिलेगा, और साथ ही आपको 5 MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा | वीडियो रिकॉडिंग की बात की जाये तो इसमें आपको 30 fps में वीडियो देखने को मिलेगी | इसके साथ ही आपको इस स्मार्टफोन में साइड फिंगर प्रिंट सिस्टम व फेस अनलॉक सिस्टम भी देखने को मिलेगा |
Redmi 13C 5G की बैटरी व सिक्योर्टी सिस्टम
Redmi 13C 5G की बैटरी की बात की जाये तो इसमें आपको 5000 mAh बैटरी के साथ ही टाइप C का सपोर्ट और 18 वाट चार्जिंग को चार्ज करता है परन्तु 10 वाट का चार्जर आपको बॉक्स में ही मिल जाता है | सक्योर्टी सिस्टम की बात की जाये तो ये फ़ोन MIUI 14 पर बेस्ड है और इसके साथ ही आपको एंड्राइड 13 का सपोट देखने को मिल जाता है |
Redmi 13C 5G कब होगा लॉन्च
रेडमी का अपकमिंग फ़ोन Redmi 13C 5G को आप भारतीय बाजार में 16 दिसम्बर से आप ऑनलाइन अमेज़न या Mi की साइड से ले सकते है |
ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद