The Freelancer The Conclusion Trailer
The Freelancer The Conclusion Trailer के ट्रेलर को हाल ही में हॉटस्टार ने रिलीज किया है जहा लोग इस सीरीज का बेसबरी से इंतजार कर रहे थे जैसे ही थे The Freelancer The Conclusion ट्रेलर रिलीज किया गया है लोगों ने स्टील को देखकर कमेंट में अच्छी प्रतिक्रिया दी |
The Freelancer The Conclusion किस विषय पर है
इस ट्रेलर के शुरुआत में हमें देखने को मिलता है जहाँ हम सीरिया रेस्क्यू मिशन देखने को मिलता है लोगों को ऐसी कहानी बहुत पसंद आती है इस कहानी को लोगों ने बहुत पसंद किया है, इस कहानी के सीजन को अच्छा बनाने में लेखक का बहुत बड़ा हाथ है, जिससे इस सीजन में चार चाँद लगा दिये |
कितने एपिसोड रिलीज हो चुके है
इस सीरीज के चार एपिसोड को हॉटस्टार ने पहले ही 1 सितम्बर को लॉन्च कर दिया था, जिसे जनता ने बहुत प्यार दिया | तभी से लोगो को इस वेब सीरीज के अगले पाट का बेसब्री से इंतजार है | जिसकी डेट भी हॉटस्टार वालो ने ऑफिसली एनाउंस कर दी |
क्या है डेट आइये जानते है
इस वेब सीरीज की ऑफिसली डेट 15 दिसम्बर को एनाउंस की गई है, जिसे आप Disney + hotstar पर ऑनलाइन या डाउनलोड करके देख है, ऐसे में देखते है कि आने वाले सीजन कितने मज़ेदार और रोमांचक होते है |
The Freelancer The Conclusion Trailer के निर्माता के विषय में कुछ बाते
इस सीरीज के निर्माणकर्ता नीरज पांडे और भाव धुलिया जी है, इस सीरीज को इन्होने बड़े ही अच्छे तरीके से बनाया है कि लोगो को मजा ही आ जाये | नीरज पांडे जी की बहुत सारी टॉप फिल्म है | जैसे की स्पेशल 26, बेबी,अ वेडनेसडे जैसी फिल्मो का निर्माण किया, इस सीरीज की कहानी को एक किताब से लेने के बाद उसे सीरीज बनाने के बाद इतने अच्छे से चार चाँद दिए | उस किताब बात की जाये तो उस किताब का नाम 'अ टिकिट टू सीरिया' है | इस किताब के शीर्षक 'शिरीष थोराट' जी है |
ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमें Subscribe और Follow कीजिये | अपने सुझाव के लिए हमें कमेंट कीजिये | धन्यवाद